जोशीमठ भूधंसाव पर अमित शाह ने बुलाई बैठक, CM धामी ने लोगों को दिलाया भरोसा

सीएम धामी जोशीमठ में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. वे यहां बुधवार को पहुंचे थे. बुधवार को सीएम धामी ने प्रभावित घरों और राहत शिविर का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों से भी बातचीत कर हर संभव मदद का भरोसा दिया था.

  • 382
  • 0

जोशीमठ में भूधंसाव की त्रासदी को लेकर पीड़ित के अलावा सरकार तक टेंशन में हैं. उधर, जोशीमठ में खराब मौसम होते मौसम ने भी सबकी चिंता को और बढ़ा दिया है. पीड़ित लोगों को घरों से निकाल कर जिस होटल में ठहराया जा रहा है उन होटलों में भी दरार आ गई हैं. इससे लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. लोग कह रहे हैं कि जब मरना ही है तो हम अपने ही घर में मरेंगे.  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जोशीमठ को लेकर आज गृह मंत्रालय में बड़ी बैठक बुलाई है. जोशीमठ में दरार और घंसाव के शिकार होटल का डिमोलिशन होगा या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है. होटल मलारी इन को गिराने का काम कल शुरू होना था लेकिन मुआवजे पर लोगों के विरोध की वजह से ये काम शुरू हो नहीं हो पाया. धामी ने साफ कर दिया, अभी सिर्फ होटलों की इमारत को ढहाया जाएगा, न की असुरक्षित घरों को.

दिल्ली हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

जोशीमठ मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान उत्तराखंड सरकार ने जवाब में कहा कि राज्य और केंद्र सरकार इस मुद्दे पर नजर बनाए हुए है. NDRF की टीम को जोशीमठ में तैनात किया गया है. जोशीमठ में रहने वाले 5000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा चुका है. उत्तराखंड सरकार इस मामले में सजग है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 16 जनवरी को सुनवाई होनी है. दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर जोशीमठ मामले में उच्च स्तरीय कमेटी बनाने की मांग की गई है. अब फरवरी में इस मामले में सुनवाई होगी. 

अमित शाह ने बुलाई बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जोशीमठ त्रासदी पर बड़ी बैठक बुलाई है. यह बैठक गृह मंत्रालय में होगी. बैठक में एनडीआरएफ, गृह सचिव और इससे जुड़े कई अधिकारी शामिल होंगे.

जोशीमठ में सीएम धामी की बैठक जारी

सीएम धामी जोशीमठ में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. वे यहां बुधवार को पहुंचे थे. बुधवार को सीएम धामी ने प्रभावित घरों और राहत शिविर का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों से भी बातचीत कर हर संभव मदद का भरोसा दिया था. 

अस्थाई तौर पर सेना के जवानों को स्थानांतरित किया: सेना प्रमुख

 जोशीमठ भू-धंसाव पर सेना प्रमुख ने कहा कि हमने अस्थाई तौर पर अपने जवानों को स्थानांतरित किया है. अगर जरूरत पड़ी तो हम औली में अपने जवानों को स्थाई तौर पर तैनात करेंगे. जोशीमठ से माणा जाने वाली रोड पर कुछ दरारें हैं. जिसे BRO ठीक कर रहा है. इससे हमारी ऑपरेशनल रेडीनेस पर कुछ असर नहीं पड़ा है. उन्होंने आगे कहा कि, जहां तक स्थानीय लोगों को मदद पहुंचाने की बात है तो हमने अपने अस्पताल, हेलीपैड आदि सिविल प्रशासन को दिए हैं जिससे वे लोगों को अस्थाई तौर पर लोगों को स्थानांतरित कर सकें.

धामी ने प्रभावित लोगों को दिलाया भरोसा

रिलीफ कैंप में धामी ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और पीड़ितों की हर हाल में मदद का भरोसा दिया. धामी का रिलीफ कैंप दौरा ऐसे वक्त हुआ जब विस्थापितों में सरकार के खिलाफ भारी गुस्सा है. गुस्से में कल दिन भर लोगों का प्रदर्शन चलता रहा. लोग मुआवजे की राशि को लेकर नाराज हैं. इस मौके पर धामी ने कहा कि प्रभावित परिवारों को राहत दिलाना सरकार की प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान अंतरिम सहायता का ऐलान किया. जोशीमठ में स्थानीय लोग मुआवजे की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके चलते यहां मकान-होटल गिराने की कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी. 

धामी बोले- मार्केट रेट पर मिलेगा मुआवजा

जोशीमठ के गांधीनगर, सिंहधार, मनोहरबाग, सुनील क्षेत्र को असुरक्षित वार्ड घोषित किया गया है. इन क्षेत्रों में 86 घर हैं. जोशीमठ में अभी तक कुल 723 घरों में दरारें पड़ी हैं.  सीएम धामी ने प्रभावित घरों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से भी बात की. पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम जोशीमठ के लोगों के साथ खड़े हैं. पीएम मोदी खुद पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. हमें उनका पूरा साथ और समर्थन मिल रहा है. हम प्रभावित लोगों के हितों की रक्षा करेंगे. सीएम धामी ने भरोसा दिलाया कि लोगों को उनकी संपत्तियों मार्केट रेट के हिसाब से ही मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी हितधारकों को विश्वास में लेने के बाद रेट तय किए जाएंगे. 

धामी बोले- मार्केट रेट पर मिलेगा मुआवजा

जोशीमठ के गांधीनगर, सिंहधार, मनोहरबाग, सुनील क्षेत्र को असुरक्षित वार्ड घोषित किया गया है. इन क्षेत्रों में 86 घर हैं. जोशीमठ में अभी तक कुल 723 घरों में दरारें पड़ी हैं.  सीएम धामी ने प्रभावित घरों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से भी बात की. पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम जोशीमठ के लोगों के साथ खड़े हैं. पीएम मोदी खुद पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. हमें उनका पूरा साथ और समर्थन मिल रहा है. हम प्रभावित लोगों के हितों की रक्षा करेंगे. सीएम धामी ने भरोसा दिलाया कि लोगों को उनकी संपत्तियों मार्केट रेट के हिसाब से ही मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी हितधारकों को विश्वास में लेने के बाद रेट तय किए जाएंगे. 

अभी नहीं गिराए जाएंगे घर 

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऐसी धारणा बनाई जा रही है कि पूरा उत्तराखंड खतरे में है, जो सही नहीं है. ऐसी धारणा नहीं बनानी चाहिए. फरवरी में औली में इंटरनेशनल विंटर गेम होने हैं. कुछ महीनों में चार धाम यात्रा भी शुरू होगी. ऐसे में इस तरह की गलत धारणा नहीं बनानी चाहिए. धामी ने साफ कर दिया कि अभी सिर्फ दो होटलों को ध्वस्त किया जा रहा है न कि असुरक्षित घरों को. उन्होंने बताया कि जो पानी का रिसाव हो रहा था, उसकी मात्रा में भी कमी आई है. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT