अमित शाह ने नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा- नीतीश बाबू ने PM बनने के लिए विकासवादी से अवसरवादी बने

केंद्रीय गृह मंत्री बिहार में हैं. उन्होंने पश्चि चंपारण के बाल्मीकी नगर स्थित लौरिया में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.

  • 435
  • 0

केंद्रीय गृह मंत्री बिहार में हैं. उन्होंने पश्चि चंपारण के बाल्मीकी नगर स्थित लौरिया में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही तेजस्वी की ताजपोशी की तारीख भी पूछा. साथ ही उन्होंने कहा कि ये लालटेन से जो लौ उठी है उसमें पूरा बिहार धधक रहा है. अब नीतीश बाबू में तो हिम्मत नहीं है कि वो लालटेन की लौ को बुझाएं.

बिहार में अपराध फिर से चरम पर: गृह मंत्री

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि अपराध फिर से चरम पर जा रहा है. हत्या, अपहरण, डकैती के मामले रोज आ रहे हैं, बोलने वाले पत्रकारों की हत्या चालू हो गई है. PFI जैसे संगठन बिहार में अपनी पैठ बना रहे थे, नीतीश बाबू चुप थे. मोदी जी ने PFI पर बैन लगाकर पूरे देश को सुरक्षित करने का काम किया है.  

विकासवादी से अवसरवादी बने नीतीश बाबू; गृह मंत्री

अमित शाह यहीं तक नहीं रुके,नीतीश बाबू आप प्रधानमंत्री बनने के लिए विकासवादी से अवसरवादी बने, कांग्रेस और RJD के शरण में गए। नीतीश बाबू की प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा ने बिहार का बंटाधार कर दिया है.आज जो जंगल राज चल रहा है उससे मुक्ति पाने का एकमात्र रास्ता, 2024 में भाजपा की सरकार बनाकर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है.

लालटेन से जो लौ से  बिहार धधक रहा है: अमित शाह 

अमित शाह ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लालटेन से जो लौ उठी है उसमें पूरा बिहार धधक रहा है. अब नीतीश बाबू में तो हिम्मत नहीं है कि वो लालटेन की लौ को बुझाएं. मगर मैं बिहार की जनता को कहने आया हूं कि इस बार ऐसा सबक सिखाइए कि बिहार में दल बदलने वाले चुप हो जाए.

नीतीश कुमार ने तेजस्वी से सीएम बनाने का वादा किया: गृहमंत्री

इतना ही नहीं अमित शाह ने कहा कि लोकतंत्र में पारदर्शिता होनी चाहिए. अगर नीतीश बाबू ने तेजस्वी से मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया है तो तारीख भी बताएं की कब सीएम बना रहे हैं. आरजेडी के विधायक रोज मांग कर रहे हैं. साथ ही अमित शाह ने कहा कि तेजस्वी के सीएम बनते ही बिहार में फिर से जंगल राज भी आ जाएगा. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT