Story Content
यूक्रेन-रूस विवाद के बीच यूक्रेन ने एक बार फिर से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की माँग की है. यूक्रेनियन राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भारतीय वज़ीर-ऐ-आला नरेंद्र मोदी से खास बातचीत की और यूक्रेन पर लागातार हो रहे रूस के आक्रमणों की जानकारी प्रदान की. जेलेंस्की ने अपने हालिया ट्वीट में बताया कि उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की है, और भारत से मदद की माँग की है. साथ ही उन्होंने बताया कि, हमने भारत के प्रधानमंत्री को यूक्रेन पर हो रहे आक्रमणों को नाकाम कर पाने के उपाय की पूर्ण जानकारी दी है.
Also read:बेटी की मौत के बाद रणजी ट्रॉफी में कहर बन के टूटा यह बल्लेबाज
यूक्रेन की धरती पर लगभग 1,00,000 से ज्यादा रूसी लड़ाकों ने घुसपैठ कर दी है. और वह गोरिल्ला घात लगाकर यूक्रेन की बिल्डिंगों पर लगातार आक्रमण किये जा रहे हैं. साथ ही साथ यूक्रेनियन राष्ट्रपति ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस के खिलाफ जारी वोटिंग में राजनीतिक समर्थन और रूस के खिलाफ वोटिंग करने की माँग की है. उन्होंने दुनिया भर के नेताओं ने कहा कि आइए हम पर हो रहे इन हमलों को मिलकर रोक लीजिये.
Comments
Add a Comment:
No comments available.