देश हो या विदेश अपराधियों में पुलिस का खौफ खतम हो चुका है. वहीं अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं आए दिन सुनने को मिलती है.
देश हो या विदेश अपराधियों में पुलिस का खौफ खतम हो चुका है. वहीं अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं आए दिन सुनने को मिलती है. हाल ही में इसी रविवार को शिकागो शहर के गैरी इलाके में इंडियाना नाइट क्लब में गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:- Weather Today: दिल्ली- यूपी में आंधी-बारिश, मौसम विभाग ने जाहिर की चेतावनी
पीड़िता की गई जान
पीड़ित एक वाहन में सवार था, जब एक काली गाड़ी वहां पहुंची और उसके अंदर मौजूद अज्ञात लोगों ने गोलियां चला दीं. तब पीड़ित को सीने में गोली लगी और उसे स्ट्रोगर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि एक अन्य घटना में दक्षिण अल्बानी के 0-100 ब्लॉक लगभग 12 बजे एक 37 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें:- बिहार में हुई सियासी हलचल, नीतीश कुमार ने दिया फरमान- अगले 72 घंटे तक न जाएं विधायक पटना से बाहर
शिकागो में कई बार हुई गोलीबारी
पुलिस के अनुसार इस सप्ताह के अंत में शिकागो शहर में अब तक हुई गोलीबारी में कम से कम पांच लोग मारे गए हैं और 19 अन्य घायल हो गए हैं. पिछले सप्ताह की पहली घटना में एक 25 साल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.