अमरनाथ गुफा: बाबा बर्फानी की पहली तस्‍वीर, कितना बड़ा है बर्फानी का आकार ?

दो साल से बंद पड़ी अमरनाथ यात्रा शुरू हो चुकी है. श्रद्धालु यात्रा करने के दौरान तरह-तरह की तस्वीरें ले रहे है. जिसकी पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है.

  • 1131
  • 0

अमरनाथ गुफा में बनने वाली हर साल की शिवलिंग के आकार की पहली तस्वीर सामने आई है. इस साल अमरनाथ यात्रा पर आठ लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं यात्रा शुरू होने से लोग बेहद खुश भी है.

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बड़ा हादसा, नारायणी नदी में नाव पलटने से 10 लोग डूबे

यात्रा के दौरान कोविड का ध्यान

आपको बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की थी. जिसमें उन्होंने कहा कि 43 दिन की पवित्र तीर्थयात्रा 30 जून को शुरू होगी. यात्रा के दौरान सभी कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि परंपरागत रूप से रक्षा बंधन के दिन यात्रा समाप्त होगी यात्रा के दौरान सभी कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा. बैठक में यात्रा को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई.

यह भी पढ़ें:Summer Diet Plan: जानिए गर्मियों के लिए डाइट प्लान, क्या-क्या खाना पीना चाहिए ?

अमरनाथ यात्रा की पहली तस्वीर

दो साल बंद अमरनाथ यात्रा इस साल होने जा रही है. सूत्रों के अनुसार, पवित्र यात्रा इस साल 30 जून से शुरू होगी. इसी बीच अमरनाथ गुफा में बनने वाली हर साल की शिवलिंग के आकार की पहली तस्वीर सामने आई है. इस साल अमरनाथ यात्रा पर आठ लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT