चाचा शिवपाल से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, गठबंधन पर कर सकते है बात

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात की. वहीं माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच गठबंधन पर चर्चा हो सकती है.

  • 796
  • 0

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात की. वहीं माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच गठबंधन पर चर्चा हो सकती है. दरअसल अखिलेश यादव छोटे दलों से अपने साथ आने की अपील कर रहे हैं.

2018 में एक नई पार्टी का किया गया था गठन 

शिवपाल यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई हैं. उनकी गिनती सपा के बड़े नेताओं में होती थी. शिवपाल यादव 2007 में मायावती के शासन में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं. हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच कड़वाहट बढ़ गई थी. इसके बाद शिवपाल यादव ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया था. अक्टूबर 2018 में, शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी मोर्चा के गठन की घोषणा की. शिवपाल यादव ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी का उम्मीदवार भी उतारा था. इससे सपा को कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT