Story Content
कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को यूपी में प्रेवश करेगी. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए सपा सुप्रिमों अखिलेश यादव और बसपा चीफ मायावती को न्यौता भेजा था. लेकिन भारत जोड़ो यात्रा में समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती शामिल नहीं होंगी. कांग्रेस प्रवक्ता कृष्णकांत पांडेय ने बताया था कि यूपी के सभी विपक्षी दलों के नेताओं को इस यात्रा में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आमंत्रित किया जा रहा है.
इन नेताओं को भेजा था न्योता
कृष्णकांत पांडेय ने बताया थी मायावती और अखिलेश यादव के अलावा जिन नेताओं को यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था उनमें रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, पूर्व मंत्री शिवपाल यादव, भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल अंजान और बसपा के सतीश चंद्र मिश्र समेत तमाम विपक्षी दलों के नेता शामिल हैं.
3 जनवरी को 10 बजे निकलेगी यात्रा
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अपनी तैयारियां और तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में पश्चिमी प्रांत के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने गाजियाबाद में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर राहुल की पदयात्रा को लेकर कार्य योजना बनाई. सिद्दीकी का कहना है कि राहुल की पदयात्रा तीन जनवरी की सुबह लगभग 10 बजे दिल्ली से आकर गाजियाबाद के लोनी बार्डर से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में से सिर्फ 3 जिले से यात्रा निकलेगी.
दक्षिण भारत से शुरू हुई थी यात्रा
दक्षिण भारत के कन्याकुमारी से चल रही भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर तक जानी है. इस समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा होते हुए दिल्ली पहुंच गई है. इस यात्रा के जरिए कांग्रेस के सबसे दिग्गज नेता राहुल गांधी 12 राज्यों से होते हुए 3,500 किलोमीटर से ज्यादा का पैदल सफर करके वह न सिर्फ पार्टी को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि नए लोगों को भी जोड़ने में जुटे हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.