Hindi English
Login

HBD: PAK में सर्जिकल स्ट्राइक के मास्टर माइंड रहे अजीत डोभाल, जानिए उनके अनसुने किस्से

अजीत डोभाल एक ऐसा नाम है जिसे आज किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. वहीं अजित डोभाल के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़े किस्से.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 20 January 2022

अजीत डोभाल एक ऐसा नाम है जिसे आज किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. फिलहाल अगर किसी को भारत का जेम्स बॉन्ड कहा जाए तो अजीत डोभाल का नाम सबसे ऊपर होगा. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा कि वह पाकिस्तान में अंडर कवर एजेंट रहा है. अजित डोभाल के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़े किस्से.

ये भी पढ़ें:- FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरों में बढ़ोतरी शुरू, जानिए नए एफडी रेट

सालों से हैं पाकिस्तान में अंडरकवर एजेंट

अजीत डोभाल कई सालों से पाकिस्तान में अंडरकवर एजेंट (खुफिया जासूस) हैं. उन्होंने एक समारोह में एक खुफिया सभा से सेवानिवृत्त होने के बाद एक किस्सा सुनाया, जिसके लिए उन्हें जासूसी के दौरान लगभग पहचाना गया था. किसी तरह वह भाग निकला. अजीत डोभाल ने सात साल तक पाकिस्तान में जासूसी की. उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक का मास्टर माइंड माना जाता है.

ये भी पढ़ें:- देश में बढ़ता कोरोना का प्रकोप, 24 घंटे में सामने आए 3 लाख के पार मामले

सर्जिकल स्ट्राइक मास्टर माइंड

उरी हमले के बाद जब भारत ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की तो उसका मास्टर माइंड अजीत डोभाल था. उनकी देखरेख में पूरा ऑपरेशन किया गया. भारत ने म्यांमार पर सर्जिकल स्ट्राइक भी की, वो भी अजीत डोभाल की देखरेख में. अजीत डोभाल के निर्देशन में भारत ने कश्मीर से आतंकवाद का सफाया करने के लिए कई अभियान चलाए हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.