अजिंक्य रहाणे के जैसे ही हाथ में भारतीय टीम की कप्तानी आई वैसे है उन्होंने जो कमाल कर दिखाया है उसकी बात ही अलग है। जानिए कैसे टीम ऑस्ट्रेलिया को दी क्रिकेटर ने मात।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का दूसरा टेस्ट मैच जो मेलबर्न में हुआ, उसके चौथे दिन टीम इंडिया को जीत मिली है। ये तब हुआ जब भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी टीम में मौजूद नहीं थे। विराट कोहली के बाद अजिंक्य रहाणे के हाथ में टीम की कप्तानी थी। लेकिन जिस तरह से उन्होंने खेला है उन्होंने अलग ही छापा लोगों के दिलों पर छोड़ी है। उन्होंने पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम को अपने चक्रव्यूह में फंसाने की पूरी कोशिश की, जिसमें वो कामयाब भी रहे। साथ ही उनके नाम एक नया रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ है।
ये हमेशा देखा गया है कि जब जब रहाणे ने टीम इंडिया की कमान संभाली है तब तब भारतीय टीम को शानदार जीत हासिल हुई है। इस बार ऑस्ट्रेलिया को रहाणे ने जमकर हराया है। इस ये जीत खास रही क्योंकि टीम के दिग्गज खिलाड़ी जैसे कि कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी अभी टीम से बाहर चल रहे थे। इसके अलावा पहले टेस्ट मैच में जो हार मिली उसके चलते भारतीय टीम को काफी ज्यादा दबाव झेलने को मिला था। इन सभी का जवाब देते हुए रहाणे ने मेलबर्न में टीम को जीत हासिल करवाई।
रहाणे की कप्तानी में भारत को हासिल हुई थी ये जीत
- धर्मशाला 2017- ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था।
- बेंगलुरु में 2018 के अंदर अफगानिस्तान को पारी और 262 रनोंसे हराया।
- वहीं, मेलबर्न में 2020 के अंदर ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया।
विराट कोहली और धोनी की बराबरी
इन सबके बीच रहाणे ने बॉक्सिंग डे पर जीत हासिल करके विराट कोहली की बराबरी तक कर डाली है। पहले तीन मैचों में कप्तानी करते हुए भारतीय टीम को टेस्ट में जीत हासिल करने वाले कप्तान धोनी की भी राहणे ने बराबरी की है। यानी धोनी के बाद रहाणे बतौर टेस्ट कप्तान अपने पहले तीन मैचों में जीत हासिल करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान है। इसका मतलब तो ये हुआ है कि एक जीत के साथ रहाणे ने विराट कोहली और धोनी की बराबरी शानदार तरीके से की है।