Hindi English
Login

Airtel ला रहा है स्मार्ट फीचर, जानिए क्या है सुविधा और कैसे करेगा काम

एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए एक नया स्मार्ट मिस्ड कॉल फीचर लॉन्च किया है, जो यूजर्स को जरूर पसंद आएगा. भारती एयरटेल से पहले रिलायंस जियो के यूजर्स लंबे समय से इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 13 June 2022

एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए एक नया स्मार्ट मिस्ड कॉल फीचर लॉन्च किया है, जो यूजर्स को जरूर पसंद आएगा. भारती एयरटेल से पहले रिलायंस जियो के यूजर्स लंबे समय से इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं. यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए अब Airtel ने भी अपने ग्राहकों के लिए यह फीचर पेश किया है.

मिस्ड कॉल्स की जानकारी

यह फीचर आपको मिस्ड कॉल्स की जानकारी नहीं देगा, बल्कि आपका सिम आउट-ऑफ-नेटवर्क होने के बाद देगा. आसान शब्दों में कहें तो कई बार फोन के स्विच ऑफ होने या नेटवर्क न होने की वजह से नंबर स्विच ऑफ हो जाता है तब आपको पता नही चलता की किसने कॉल किया है किसने नही किया. यह जानकारी अब आपको स्मार्ट मिस्ड कॉल फीचर के जरिए मिलेगी.

पोस्टपेड और प्रीपेड
अब तक Reliance Jio कंपनी अपने ग्राहकों को यह सुविधा देती थी. जब भी आपका नंबर स्विच ऑफ या आउट-ऑफ-नेटवर्क हो जाता है, तो कंपनी आपको उस दौरान प्राप्त कॉलों के बारे में एसएमएस के माध्यम से सूचित करती है. हालांकि अभी तक एयरटेल पर ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी. गौर करने वाली बात है कि एयरटेल कंपनी जियो जैसे मैसेज भेजकर मिस्ड कॉल की जानकारी नहीं देने वाली है. इसके लिए आपको एयरटेल थैंक्स ऐप में जाना होगा, जहां मिस्ड कॉल्स की जानकारी के लिए मिस्ड कॉल अलर्ट सेक्शन दिया गया है. यह फीचर पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.