Air India के विमान ने की खतरनाक लैंडिंग, Video हुआ वायरल

ब्रिटेन इस समय 30 साल के सबसे भीषण तूफान का सामना कर रहा है. जब से तूफान यूनिस ब्रिटेन से टकराया है, तब से हर जगह हालात बेकाबू हो गए हैं. इस समय लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग भी काफी मुश्किल हो गई है.

  • 1180
  • 0

ब्रिटेन इस समय 30 साल के सबसे भीषण तूफान का सामना कर रहा है. जब से तूफान यूनिस ब्रिटेन से टकराया है, तब से हर जगह हालात बेकाबू हो गए हैं. इस समय लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग भी काफी मुश्किल हो गई है. तेज हवा के कारण भारी विमान भी ठप हो रहे हैं. लेकिन इस चुनौती के बीच एक भारतीय पायलट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


यूनुस के इस खतरनाक तूफान के बीच एयर इंडिया के एक विमान ने इतनी शानदार लैंडिंग की है कि हर कोई उस विमान के पायलट की तारीफ करते नहीं थक रहा है. वायरल वीडियो में भी बिग जेट टीवी के फाउंडर जैरी डायर्स यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मैं सिर्फ यह देखना चाहता हूं कि यह विमान ठीक से उतरेगा या नहीं. ऐसा लगता है कि यह सफल रहा है. वह एक बहुत ही कुशल भारतीय पायलट हैं.


अब, जब से एयर इंडिया के इस विमान ने तेज हवाओं को तोड़ते हुए एक सफल लैंडिंग की है, हर भारतीय गर्व महसूस कर रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लगातार शेयर किया जा रहा है कि पायलट की खुलकर तारीफ हो रही है. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि वह बेहद कुशल पायलट हैं. एयर इंडिया के पायलट ने हीथ्रो हवाई अड्डे पर बी787 ड्रीमलाइनर विमान को सफलतापूर्वक उतारा. कई अन्य विमानों के उतरने में असमर्थ होने के बाद भी यह सफलता हासिल की गई, जब कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. जय हिंद

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT