Hindi English
Login

बचाव के लिए पहुंची वायु सेना, जल्द सुरक्षित निकाले जाएंगे पर्यटक

देवघर एयरपोर्ट अथॉरिटी वायुसेना से लगातार संपर्क में है. एयरपोर्ट के निदेशक संदीप ढींगरा ने आसवासन दिया है कि जल्द ही रोपवे में फसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खबरें - 12 April 2022

रविवार को देवगर स्थित त्रिकुटा पर्वत पर बने रोप-वे के टुटने के मामले सामने आए थे. इस रोप-वे के टुटने से लगभग 75 लोग फंसे हुए है, जिसमें से 24 लोगों को बचा लिया गया है. 

ये भी पढ़ें:- IPL 2022: छक्का लगाने के बाद मैदान पर ही गिरा यह खिलाड़ी, अगले मैच में खेलना मुश्किल

इस बचाव कार्य का आज तीसरा दिन है. इस बचाव कार्य में एनडीआरएफ, वायु सेना के जवान और कई लोकल लोग शामिल है. कार्य काफी तेजी से चल रहा है. 

ये भी पढ़ें:- UP MLC Election Result: बीजेपी की प्रचंड जीत, सपा के हाथ लगी हार

देवघर एयरपोर्ट अथॉरिटी वायुसेना से लगातार संपर्क में है. एयरपोर्ट के निदेशक संदीप ढींगरा ने आसवासन दिया है कि जल्द ही रोपवे में फसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान के नए पीएम बने शाहबाज शरीफ, वायरल हुई फनी वीडियो

आपको बता दें कि 75 लोगों में से 24 लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन अभी भी 12 केबिन में फंसे 48 पर्यटक पूरी रात हवा में अपनी सांसें थामे जमीन से लगभग दो हजार फीट ऊपर लटके हुए है. सोमवार की सुबह करीब सवा छह बजे वायुसेना का हेलीकॉप्‍टर कमांडोज के साथ पहुंचा.यहां पहले वायुसेना के जहाज ने एरियल सर्वे किया.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.