वेब सीरीज 'IC द कंधार हाईजैक' को लेकर विवाद शुरू हो गया है। सीरीज को देखने के बाद जहां क्रिटिक्स तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया यूजर्स अनुभव सिन्हा पर नाराजगी जता रहे हैं।
वेब सीरीज 'IC द कंधार हाईजैक' को लेकर विवाद शुरू हो गया है। सीरीज को देखने के बाद जहां क्रिटिक्स तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया यूजर्स अनुभव सिन्हा पर नाराजगी जता रहे हैं। बता दें कि, सीरीज में प्लेन हाईजैक करने वालों के हिंदू नाम की वजह से यह विवाद छिड़ गया है। सोशल मीडिया यूजर्स डायरेक्टर अनुभव सिन्हा पर यह आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया है।
लोगों ने जताई आपत्ति
अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'IC द कंधार हाईजैक' देखने के बाद दर्शक गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। हालांकि, इस वेब सीरीज की क्रिटिक्स ने खूब तारीफ की है। इसे लेकर यह कहा जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं के नाम बदलकर हिंदू नाम रखे गए हैं।
हिंदू नाम के कोड वर्ड
6 जनवरी साल 2000 में गृह मंत्रालय ने इस मामले में अपना बयान जारी किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, अपहरणकर्ताओं के असली नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सईद, गुलशन इकबाल, सनी अहमद काजी, मिस्त्री जहूर इब्राहिम और कई नाम शामिल थे। अपराधी इन सभी के लिए कोड वर्ड भोला, शंकर, डॉक्टर, बर्गर, और चीफ का इस्तेमाल कर रहे थे। वह ऐसा इसलिए कर रहे थे ताकि अपनी असली पहचान छुपा सकें।
क्या है सीरीज की कहानी
इस वेब सीरीज की कहानी पत्रकार श्रृजॉय चौधरी और देवी शरण द्वारा लिखा गया है। इस किताब का नाम 'फ्लाइट इन टू फीयर: द कैप्टन स्टोरी' है। इस वेब सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, दिया मिर्जा, अरविंद स्वामी, दिव्येंदु भट्टाचार्य और मुकुंद मिश्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।