Story Content
राजधानी दिल्ली में कड़ाके की गर्मी के बाद आज सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है. वहीं उत्तराखंड की बात करें तो, उत्तराखंड के उत्तरकाशी गांव में रविवार की रात में बादल फटने से 2 महिलाओं समेत 4 लोगों के गुमशुदा होने की खबर सामने आ रही है. और मुंबई में हुई भारी बारिश के कारण हुई घटनाओं में 30 लोगों की मौत हो गई.
इसके साथ ही आर्थिक राजधानी में लगातार हो रही रिमझिम बारिश के कारण जगह - जगह पानी भर गया है जिससे यातायात काफी प्रभावित हो रहा है. इसके अलावा दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून अब उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों पर अपनी मेहरबानी बरसा रहा है. और पिछले 24 घंटे से इन इलाकों में अन्य स्थानों पर जोरदार बारिश हो रही है. इसके साथ मध्यप्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश के कारण ‘यलो अलर्ट’ जारी कर दिया है. वहीं दक्षिण गुजरात की बात करें तो, दक्षिण गुजरात में भारी बारिश के कारण 21 जुलाई तक मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.