Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

फिर आएगा एक और ख़तरनाक तूफान का अंदेशा, इस बार बंगाल की खाड़ी से टकराएगा चक्रवात 'यास'

Tauktae के बाद देश में यास नाम का तूफान आने वाला है.

Advertisement
Instafeed.org

By Bikram Singh | खबरें - 19 May 2021

Tauktae के बाद देश में यास नाम का तूफान आने वाला है. ताउते ने गुजरात, महाराष्ट्र कई कई हिस्सों में तबाही फैलाई है. जिसके कारण गुजरात में 13 लोगों की तूफान से मौत हुई तो वहीं महाराष्ट्र में 6 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की सूचना है. इन सब के बीच अब खबर है कि पांच दिन बाद एक और तूफान आने वाला है.

मौसम विभाग के अनुसार 23-24 मई के दौरान तूफान 'यास' (Cyclone Yaas) बंगाल की खाड़ी से टकराएगा. इस बार तूफान का नाम ओमान ने दिया है.


भारत मौसम विभाग में चक्रवात विभाग की प्रभारी सुनीता देवी ने बताया कि अगले हफ्ते पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के आसार हैं.मौसम विभाग स्थिति पर नजर रखे हुए है. उन्होंने निम्न दबाव प्रणाली तेज होने के संकेत भी दिए. देवी ने कहा कि समुद्री सतह का तापमान एसएसटी बंगाल की खाड़ी के ऊपर 31 डिग्री है. यह औसत से लगभग 1-2 डिग्री सेल्सियस ऊपर है. सभी समुद्री और वायुमंडलीय परिस्थितियां चक्रवाती तूफान के अनुकूल हैं.


मौसम विभाग ने कहा कि टाउते गुजरात के तट से 'बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान' के तौर पर आधी रात के करीब गुजरा और धीरे-धीरे कमजोर होकर 'गंभीर चक्रवाती तूफान' तथा बाद में और कमजोर होकर अब 'चक्रवाती तूफान' में बदल गया है.


प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि 16, 000 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा, 40 हजार से ज्यादा पेड़ और 70 हजार से ज्यादा बिजली के खंभे उखड़ गए जबकि 5951 गांवों में बिजली चली गई. मीडिया को जानकारी देते हुए रुपाणी ने कहा कि चक्रवात के कारण मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा 13 का है.

ऐसे में आप सभी से निवेदन है कि मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देश का पालन करें. खबरों से जुड़े रहें. घर में रहें सतर्क रहें और सावधान भी.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.