'गुलाब' चक्रवाती तूफान का कहर अभी थमा नहीं है कि नए चक्रवाती तूफान की आशंका प्रबल होती जा रही है.
'गुलाब' चक्रवाती तूफान का कहर अभी थमा नहीं है कि नए चक्रवाती तूफान की आशंका प्रबल होती जा रही है. यह तूफान महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए खास चिंता का विषय बन सकता है. चक्रवाती तूफान गुलाब कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल गया है और मौसम अधिकारियों के अनुसार बंगाल की खाड़ी से निकला चक्रवात गुलाब 2-3 दिनों में फिर से चक्रवात शाहीन के रूप में उभर सकता है. कतर ने हिंद महासागर में एक उष्णकटिबंधीय चक्रवात का नामकरण करने के लिए सदस्य राज्यों के एक हिस्से शाहीन को नामित किया है.
मौसम विभाग ने एक ट्वीट में कहा कि अगले 6 घंटे के दौरान तेलंगाना और इससे सटे मराठवाड़ा और विदर्भ के इलाकों में डिप्रेशन का केंद्र बना हुआ है. महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में NDRF की एक टीम तैनात की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अब एक और चक्रवात शाहीन चक्रवात गुलाब के अवशेषों से अरब सागर के ऊपर बन सकता है.