पेट्रोल डीजल के बाद अब रसोई गैस हुई सस्ती, जानिए क्या है नया रेट

देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहले पेट्रोल डीजल की कीमतों पर एक्साइज ड्यूटी हटाया और अब गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों से भी राहत दिलाई है.

  • 829
  • 0

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है. पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने के अलावा उज्ज्वला योजना के नागरिकों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी देने की भी घोषणा की.


गैस सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी

आपको बता दें कि निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को प्रति गैस सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी देने की घोषणा की है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी. उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ लाभार्थियों को ईंधन कम करने और सब्सिडी देने की घोषणा पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि लोग हमेशा हमारे लिए पहले होते हैं. खासकर आज के फैसले में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी गिरावट इसका सबूत है. विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा, हमारे नागरिकों को राहत प्रदान करेगा और 'ईज ऑफ लिविंग' को आगे बढ़ाएगा.


कटौती का बोझ उठाए केंद्र सरकार

मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की है. जिससे डीजल और पेट्रोल के दाम कम होंगे. पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी घटाई गई है. वहीं गैस सिलेंडर पर भी 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कटौती का ऐलान किया है, जिसमें अब देशवासियों को राहत मिली है. वहीं इस कटौती से केंद्र सरकार पर सालाना 1 लाख करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT