UP: 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले, छह जिलों के डीएम बदले

उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर शुरूआत हो चुकी है. देर रात 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए.

  • 1201
  • 0

उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर शुरूआत हो चुकी है. वहीं देर रात 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए. अब कई जिलों के जिलाधिकारी (DM) को बदल दिया गया है. मेरठ, संभल, सिद्धार्थनगर, कानपुर देहात, देवरिया और रायबरेली में नए डीएम तैनात किए गए हैं. सिद्धार्थनगर के डीएम रहे दीपक मीणा को मेरठ का नया डीएम बनाया गया है.

यह भी पढ़ें:Jodhpur: बिलाड़ा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल

रायबरेली के डीएम वैभव श्रीवास्तव (IAS 2009) का इंतजार योगी सरकार ने किया है. उनकी जगह माला श्रीवास्तव (आईएएस 2009) रायबरेली की नई डीएम बनी हैं. इसके अलावा दीपक मीणा (आईएएस 2011) को मेरठ का नया डीएम बनाया गया है. नेहा जैन (आईएएस 2014) अब कानपुर देहात की नई डीएम होंगी. जितेंद्र प्रताप सिंह (आईएएस 2013) को देवरिया का नया डीएम बनाया गया है.

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी ने किया प्रधानमंत्रियों के संग्रहालय का उद्घाटन, खरीदा पहला टिकट

संजीव रंजन (आईएएस 2013) को डीएम सिद्धार्थनगर लगाया गया है. मेरठ के नगर आयुक्त रहे मनीष बंसल (आईएएस 2014) को डीएम संभल के पद पर भेजा गया है. देवरिया के डीएम आशुतोष निरंजन को हटाकर वेटिंग कर दिया गया है. सचिव लोक निर्माण समीर वर्मा को सचिव समाज कल्याण के पद से हटाया गया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT