sports: पहले टेस्ट में रहाणे बने कप्तान

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अब भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है.

  • 954
  • 0

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अब भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है. टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, लेकिन टेस्ट को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है. सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इसकी टीम का भी ऐलान किया जा सकता है. तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर से और टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 नवंबर से होगी


ये भी पढ़े :करवट ले रहा है मौसम, दिल्ली ने ओढ़ी मौसम की पहली घनी धुंध की चादर



टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली को टी20 सीरीज से आराम देने के बाद बीसीसीआई पहले टेस्ट से भी आराम कर सकता है. ऐसे में पहले रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की चर्चा थी. लेकिन रोहित पर काम के बोझ के चलते अब अजिंक्य रहाणे को कप्तानी दी जाएगी. रोहित टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

POST COMMENT