आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह को जान से मारने की धमकी का नया मामला सामने आया है.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह को जान से मारने की धमकी का नया मामला सामने आया है. जहां शुक्रवार शाम किसी ने आप सांसद संजय सिंह को जान से मारने की धमकी दी है. घटना के बाद सांसद संजय सिंह ने तुरंत सोशल मीडिया के जरिए लोगों को इसकी जानकारी दी. हालांकि संजय सिंह की शिकायत पर लखनऊ के गोमतीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:-कोरोना के नए वेरिएंट से बढ़ी पूरी दुनिया में चिंता, इन हालात को लेकर बैठक करेंगे पीएम मोदी
घटना को लेकर किया ट्वीट
शुक्रवार की देर रात 8:12 बजे राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने ट्वीट किया कि मुझे दोबारा गोली मारने की धमकी मिली है. शायद कुछ लोग मुझे मारना चाहते हैं. कोई बात नहीं लेकिन मैं उन कायर गुंडों से कहना चाहता हूं कि मैं अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना बंद नहीं करूंगा. लखनऊ पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले भी इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं. जलाओ या मारो, मैं लोगों के मुद्दों को सड़क से लेकर सदन तक उठाऊंगा. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे कायराना हरकत करार दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस को दुस्साहस के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.