दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत अचानक बिगड़ जान से उनको सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है.
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की अचानक तबीयत खराब हो गई. तबीयत की शिकायत जेल प्रशासन को मिलने के बाद उन्हें फौरन दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल ले जाया गया. बता दें कि जैन का स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नहीं चल रहा है.
35 किलो वजन घटा
पिछले सप्ताह कोर्ट में सुनवाई के दौरान उनके वकील ने कहा था कि जैन का वजन 35 किग्रा तक कम हो गया है. 18 अप्रैल को जैन की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हो रही थी. सुप्रीम कोर्ट में जैन के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा सत्येंद्र जैन की तबीयत जेल में ठीक नहीं है. वह बहुत दुबले हो गए हैं. कोर्ट को इस मामले पर विचार करना चाहिए.
इस मामले में हुई थी सजा
बता दें कि आप नेता के खिलाफ सीबीआई ने 2017 में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत एफआईआर दर्ज की थी. इसी एफआईआर के आधार पर उन्हें एक साल पहले गिरफ्तार किया गया था. तब से वह तिहाड़ जेल में ही हैं.