झारखण्ड के रामगढ़ में पटेल चौक पर मंगलवार की दोपहर में एक भीषण सड़क हादसे का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से साझा किया जा रहा है.
झारखण्ड के रामगढ़ में पटेल चौक पर मंगलवार की दोपहर में एक भीषण सड़क हादसे का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से साझा किया जा रहा है. पटेल चौक पर एक ट्रेलर बहुत तेजी से चला आ रहा था कि अचानक ही उस ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया. जिसके बाद अनियंत्रित हुये ट्रेलर ने 3 कारों और 2 मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी जिसमें एक महिला और बच्ची समेत पाँच लोग घायल हो गये जबकी चार अन्य की मौके पर ही मौत हो गयी.इस दुर्घटना में एक कार की हालत तो ऐसी हुई की उसको निकालने के लिये क्रेन की मदद लेनी पड़ गयी. इस हादसे में दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर में दर्ज किये गये भूकंप के हल्के झटके
वहीं कार सवार सहित एक अन्य की भी मृत्यु हो गई. हादसे में जान गँवाना वाले चौथे व्यक्ति की अब तक शिनाख़्त नही हो पाई है. बाकी अन्य तीनों व्यक्ति की पहचान रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र मे टुंडा हुली ग्राम के रहने वाले बिनोद करमाली (32 वर्ष) और रांची के ही बरियातू थाना क्षेत्र के जोड़ा का तालाब रोड स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के रहने वाले मिंटू कुमार (32 वर्ष), जबकि एसयूवी कार का चालक रामगढ़ के बरकानाना क्षेत्र के नयानगर बस्ती के रहने वाले विजय करमाली (39 वर्ष) के रूप में की गई है.दुर्घटना की खबर मिलने के बाद मौके पर पँहुची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य की शुरुआत कर दी है. मृतकों की लाश पोस्टमार्टम के लिये भेज दी गई है जबकी घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.