बिहार के मधुबनी जिले से गुजरते हुए नेशनल हाईवे पर जर्जर सड़क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि सड़क पर गड्ढे हैं या सड़कों पर गड्ढे हैं.
बिहार के मधुबनी में एक सड़क की हालत देखकर हैरानी होती है कि आखिर सड़क पर इतने गड्ढे कैसे हो गए. गड्ढों में सड़क है या सड़क पर गड्ढे, बिहार की सड़क को देखकर कहना मुश्किल है. इन दिनों इतने बड़े गड्ढों में कदम दर कदम पानी भरा जाता है. इस सड़क से ट्रक और दुपहिया वाहन जैसे भारी वाहन भी गुजरते हैं। लोगों का कहना है कि यह सड़क कई सालों से इस हालत में है, लेकिन किसी जिम्मेदार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
इस सड़क को NH 227L कहा जाता है. यह सड़क कलुआही से बासोपट्टी होते हुए उमगांव तक जाती है, बासोपट्टी बाजार के पास करीब 200 मीटर तक इस सड़क की हालत बेहद खराब है. 200 मीटर के इस दायरे में बड़े-बड़े गड्ढे एक बड़ी समस्या बने हुए हैं.