Story Content
श्रीलंका में एक शख्स को दुनिया का सबसे बड़ा नीलम का पत्थर मिला है. जानकार बता रहे हैं कि इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ डॉलर या 7 अरब 43 करोड़ 75 लाख 15 हजार रुपये है. यह नीलम 25 लाख कैरेट का है. इस विशाल नीलम का वजन करीब 510 किलोग्राम है. माना जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा नीलम है.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस नीलम को पाने वाला परिवार रतनपुरा इलाके में तीन पीढ़ी से रत्नों की खरीद-फरोख्त करता रहा है. इस नीलम के मालिक गामेज ने कहा, 'जो व्यक्ति कुएं की खुदाई कर रहा था, उसने हमें तत्काल किसी दुर्लभ पत्थर के बारे में अलर्ट किया.
नीलम संभवत 40 करोड़ साल पहले बना
जानकार बता रहे हैं कि यह नीलम संभवत 40 करोड़ साल पहले बना है. यह नीलम इतना बड़ा था कि उसे साफ करने में एक ही साल लग गए. इसके बाद इसकी ठीक ठीक जांच करके उसे प्रमाणित किया गया. रतनपुरा को दुनिया में रत्नों की राजधानी कहा जाता है और इस खोज से विशेषज्ञ भी हतप्रभ हैं. एक रत्न विशेषज्ञ डॉक्टर गामिनी जोयसा ने कहा कि हमने इतना बड़ा नीलम पहले कभी नहीं देखा था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.