आपस में टकराने से बचे विमान, मामला डीजीसीए के पास पहुंचा

एक बड़ा हादसा होने से बचा जब इंडिगो की दो फ्लाइट आमने सामने आ जाती हैं और टक्कर से बाल बाल बच जाती हैं.

  • 720
  • 0

एक बड़ा हादसा होने से बचा जब इंडिगो की दो फ्लाइट आमने सामने आ जाती हैं और टक्कर से बाल बाल बच जाती हैं. सूत्रों के मुताबिक घटना 7 जनवरी की है बैंग्लोर के कैम्पेगौड़ा हवाई अड्डे पर इंडिगो के दो हवाई जहाज पास के रनवे पर खड़े थे और जब टेक आफ की बारी आई तो दोनों को एक बार में ही हरी झंडी दे दी गई. मौके से रडार नियंत्रणकर्ता ने स्थिति भांप ली और दोनो विमान के पायलटों को चौकन्ना कर दिया, जिसके बाद पायलटों ने सूझबूझ दिखायी और अपने अपने जहाज अलग अलग दिशाओं में मोड़ दिया जिसके बाद एक बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई. हद तो तब हो गई जब जांच और सजा से बचने के लिये यह जानकारी डीजीसीए तक पहुंचाई ही नहीं गई.

यह भी पढ़ें:चुनावी मौसम में पार्टियों में दलबदल से लेकर गीतों और मीम्स ने बनाया चुनावों को रोचक

पता चलते ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय के महानिदेशक अरूण कुमार ने इस मामले में कड़ा रूख अपनाते हुए जांच के आदेश दे दिये हैं और कहा है कि दोषी और जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.रिपोर्ट के मुताबिक दोनों विमानों के बीच की दूरी काफी कम थी. दो विमान एक ही समय में बैंगलोर हवाई अड्डे से उड़ान नहीं भर सकते क्योंकि दोनों रनवे के बीच पर्याप्त दूरी नहीं है और न ही दो विमान एक ही समय में उतर सकते हैं. यही कारण है कि टेक आफ और लैंडिंग के बीच दो विमानों के मध्य की समयावधि में विशेष अंतराल रखा जाता है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT