क्या हिमालय का बुराँश नामक पौधा कोरोना वायरस के लिए बनेगा कालजयी?

आईआईटी मंडी और आईजीसीबी के अनुसंधान कर्ताओं की संयुक्त टीम ने शोध के बाद ये नतीजा निकाला है कि हिमालय पर पाये जाने वाले पौधे बुरांश की पत्तियों में फाइटोकैमिकल नामक तत्व पाया जाता है जो कोरोना संक्रमण के पीड़ित व्यक्तियों के लिये बहुत लाभदायक है.

  • 1475
  • 0

आईआईटी मंडी और आईजीसीबी के अनुसंधान कर्ताओं की संयुक्त टीम ने शोध के बाद ये नतीजा निकाला है कि हिमालय पर पाये जाने वाले पौधे बुरांश की पत्तियों में फाइटोकैमिकल नामक तत्व पाया जाता है जो कोरोना संक्रमण के पीड़ित व्यक्तियों के लिये बहुत लाभदायक है. फाइटोकैमिकल वह तत्व होते हैं जो पेड़ पौधों में प्राकृतिक रूप से पाये जाते हैं और स्वास्थ्य के लिये बहुत फायदेमंद होते हैं. अनुसंधान कर्ताओं के मुताबिक बुरांश नामक पौधे का अर्क कोरोना के उपचार में भी बहुत सहायक है.

यह भी पढ़ें:मार्च से शुरू हो सकता है 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण, सरकार ने अभियान शुरू करने के दिखाये आसार

बुरांश ज्यादातर हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और उत्तराखंड की धरती पर पाया जाता है. IIT मंडी के प्रोफेसर डाक्टर श्याम मसकपल्ली के अनुसार बुरांश पौधे के अर्क में कोरोना उपचार के सारे तत्व मौजूद हैं. डाक्टर श्याम ने बताया वो और उनकी टीम हिमालय पर ऐसी ही खोजें जारी रखेंगे और देश को जल्द ही और भी ज्यादा गौरवान्वित होने के मौके प्रदान करेंगे.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT