आगरा में हुआ भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की हुई मौत कई घायल

उत्तर प्रदेश के आगरा से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 340
  • 0

उत्तर प्रदेश के आगरा से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, आगरा में नेशनल हाईवे पर उस वक्त बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब सवारियों से भरा टेंपो दो ट्रकों की टक्कर के बीच फंस गया. जिससे इस भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे की चपेट में आया एक एक्टिवा सवार भी घायल हो गया है.

बड़ा सड़क हादसा

आगरा में दिल्ली नेशनल हाईवे पर शनिवार शाम भीषण सड़क हादसा देखने को मिला. जिसमें दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे को अपनी आंखों से देखने वालों का कहना है कि ये हादसा दो ट्रकों के बीच फंसने की वजह से हुआ. जिससे मौके पर लोगों में चीख-पुकार मच गई. जब तक कुछ लोग मदद के लिए आगे आए और टेंपो को ट्रकों के बीच से निकाला, तब तक सभी की मौके पर ही मौत हो गई.

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, 'मैंने देखा कि ऑटो ड्राइवर साइड से आ रहा था, ट्रक ड्राइवर उसके पीछे से आ रहा था. उसने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी और हादसा तब हुआ जब ऑटो चलते ट्रक के बीच में फंस गया. थोड़ा आगे जाकर मैंने अपनी कार साइड में खड़ी कर दी और तब तक एक घायल महिला की सांसें चल रही थीं, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले गई.

कुछ लोगों की मौत 

घटना के संबंध में डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सूचना मिली थी कि मथुरा की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे पर गुरुद्वारा गुरुकताल के सामने एक कंटेनर और ऑटो में टक्कर हो गयी है और सूचना मिली है कि कुछ लोगों की मौत हो गयी है. सूचना मिलते ही थाना पुलिस, एसीपी और वह तुरंत मौके पर पहुंचे. जहां आम लोगों और पुलिस अधिकारियों की मदद से रेस्क्यू किया गया.

पुलिस ने बताया है कि हादसे में घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत की खबर है. जिसमें दो महिलाएं, दो पुरुष और एक किशोर शामिल है. मौके पर कानून व्यवस्था सामान्य बनी हुई है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. यहां यातायात सामान्य है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT