Story Content
आमतौर पर ज्यादा बाराती आने या मांग न पूरी होने पर बारात लौटने की बात तो आपने बहुत सुनी होगी, लेकिन मथुरा में एक अलग ही मामला सामने आया है. यहां दुल्हन ने शादी करने से इसलिए इनकार कर दिया कि बारात में कम लोग आए थे. जबकि दुल्हन की इच्छा बारातियों की भीड़ देखने की थी.
परिवार से लेकर समाज के लोगों तक ने दुल्हन को समझाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन दुल्हन को शादी तोड़ना मंजूर था पर ख्वाहिशें दबाने को तैयार नहीं हुई. वहीं दूल्हा भी कम न था. उसने उसी गांव में दूसरी दुल्हन ढूंढकर शादी कर ली, जिसमें समाज ने भी सहमति जताई.
Comments
Add a Comment:
No comments available.