पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, 3 लोगों की मौत, 20 घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आज सुबह बम धमाका हुआ है, हमले में 3 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई है और कम से कम 20 लोग घायल भी हो गए हैं

  • 963
  • 0

पाकिस्तान से आत्मघाती हमला की बड़ी खबर सामने आयी है. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आज सुबह बम धमाका हुआ है, हमले में 3 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई है और कम से कम 20 लोग घायल भी हो गए हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि क्वेटा के मास्तुंग रोड पर स्थित एक चेकपोस्ट पर ये आत्मघाती हमला हुआ है. बलूचिस्तान काउंडर-टेररिजम डिपार्टमेंट (सीटीडी) ने इस हमले की पुष्टि (Confirmation) की है और बताया है कि इसमें सोहाना खान एफसी चेकपोस्ट को निशाने पर लिया गया था (Pakistan Bomb Blast Today). प्रवक्ता ने कहा है कि सीटीडी की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और टीम द्वारा जांच शुरू हो चुकी है.


आपको बता दें विस्फोट होने के तुरंत बाद पुलिस, कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​और बचाव अधिकारी इलाके में पहुंच गए थे. वहाँ पहुंच कर हमले में हुए घायलों को शेख जैद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि आत्मघाती हमलावर ने चेकपोस्ट पर कानून प्रवर्तन एजेंसी के वाहन में अपनी मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी थी. जिसके बाद वहां जोरदार धमाका हुआ था.


विस्फोट होने के तुरंत बाद जांच करने के लिए बम निरोधक इकाई (Unit) घटनास्थल पर पहुंच गई थी. वहीं खबर मिली है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है. प्राथमिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले में फ्रंटियर कॉर्प्स (पाकिस्तान सुरक्षा बल) को निशाना बनाया गया है. बता दें जब से अफगानिस्तान पर तालिबान की पकड़ मजबूत हुई है, तभी से पाकिस्तान पर टीटीपी के हमले बढ़े हैं. पाकिस्तान ने टीटीपी को आंतकी संगठन घोषित किया हुआ है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT