Hindi English
Login

'मैंने ही अपने 4 साथियों को मारा है', CRPF जवान के कबूलनामे का वीडियो वायरल, बताया क्यों चलाई गोली?

छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आयी है. छत्तीसगढ़ में (Chhattisgarh) सुकमा (Sukma) जिले के मरईगुड़ा सीआरपीएफ कैम्प (CRPF Camp) में अपने ही साथियों पर अंधाधुंध गोली चलाने के आरोपी सीआरपीएफ जवान का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 11 November 2021

छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आयी है. छत्तीसगढ़ में (Chhattisgarh) सुकमा (Sukma) जिले के मरईगुड़ा सीआरपीएफ कैम्प (CRPF Camp) में अपने ही साथियों पर अंधाधुंध गोली चलाने के आरोपी सीआरपीएफ जवान का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. इस वीडियो में आरोपी जवान अधिकारियों की पूछताछ में अपना जुर्म (Crime) कबूल करते नजर आ रहा है. 


आपको बता दें इस वायरल वीडियो के मुताबिक जवान ने कहा कि साथी जवानों ने उसकी बीवी का फेसबुक (Facebook) अकाउंट हैक कर लिया था. जवान ने कहा कि उनलोग मेरी बीवी के साथ वो करनेवाले थे, जो नही करना चाहिए था. इसलिए ही मैंने गोली चलाई. आरोपी पर अपने ही 4 साथी जवानों की हत्या और 3 को घायल करने का मामला दर्ज है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.