Coronavirus से रिकवर होने के बाद क्या 9 महीने बाद लगेगी Vaccine? फिर बदलेगा नियम!

यदि इस बार किसी को Corona होता है तो क्या रिकवर होने के करीब 9 महीने बाद लगेगा उसे टीका? जानिए इस सवाल का जवाब यहां.

  • 2370
  • 0

इस वक्त कोरोना (Coronavirus) को हराने के लिए वैक्सीनेशन का काम इस वक्त जारी है. इस बीच वैक्सीन की नीतियों में बदलाव होने से लोगों के बीच में दुविधा बढ़ रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि यदि किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस होता है तो उसे रिकवर होने के करीब 9 महीने बाद ही टीका लग सकता है. जी हां.


ये भी पढ़ें: Corona की धीमी पड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटों में सामने आए नए 2 लाख 63 हजार केस

दरअसल इस मामले में नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से जल्द ही इस पर कोई फैसला लिया जा सकता है. ग्रुप की ओर से 9 महीने के बाद ही टीका लगवाने का सुझाव दिया है. आपको हम बता दें कि हाल ही में इसका वक्त 6 महीने के लिए किया गया था, लेकिन अब इसे 6 महीने बढ़ाया जा सकता है.

एक्सपर्ट ग्रुप की तरफ से तथ्यों को ध्यान में रखेत हुए इस तरह का सुझाव दिया गया है. पहली कोरोना की लहर के वक्त रिइन्फेक्शन का रेट 4.5 प्रतिशत था, इस दौरान 102 दिन का गैप देखने को मिला था. वही कुछ स्टडी में ये पाया गया कि कोरोना संक्रमित के बाद 6 महीने तक इम्युनिटी रह सकती है, इसीलिए इतना वक्त जरूरी ही है. 


ये भी पढ़ें: Coronavirus से लंबी लड़ाई के बाद Dr KK Aggarwal का हुआ निधन, वैक्सीन की लगी थी दोनों डोज

हालांकि जब कोरोना अभी भी जारी है, ऐसे में रिइन्फेक्शन की संभावना बनी हुई है. यदि किसी को पहली या दूसरी डोज के लिए इंतजार करना पड़ता है तो ये काफी लाभकारी है. आपको बता दें कि वैक्सीनेशन को लेकर हाल ही में भी नियमों में कुछ बदलाव किया गया था. जिसके चलते कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए 12 से 16 हफ्ते  इंतजार करना पड़ेगा. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT