Story Content
राजधानी में शनिवार को कोराेना संक्रमण के 58 मामलों की पुष्टि हुई जबकि रविवार को 85 नए मामले सामने आए. कोरोना संक्रमण से आज एक और मरीजों ने दम तोड़ दिया. राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 582 हो गयी है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 85 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,36,350 हो गयी तथा एक और मरीजों की जान जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 25,054 हो गयी. मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में संक्रमण दर बढकर 0.12 फीसदी हो गयी और मृत्यु दर 1.74 फीसदी पर बरकरार है. राजधानी में संक्रमण दर बढ़ना परेशानी को सबब बन सकता है.
दिल्ली में इस दौरान कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से 83 और मरीज के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 14,10,714 हो गयी है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 72,447 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें आरटीपीसी के 50,319 नमूने और रैपिड एंटीजन नमूनों की संख्या 22,128 है. राजधानी में अभी तक वैक्सीन की कुल एक करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की लग चुकी है. पिछले 24 घंटों की अवधि में राजधानी में 83,049 लोगों को काेरोना वायरस का टीका लगाया गया, जिनमें से कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों की संख्या 20,179 और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 62,870 रही. दिल्ली में होम आइसोलेशन में रहने वालों की संख्या 172 है.
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में 20 अप्रैल को एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 28,395 मामले दर्ज किए गए थे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.