दिल्ली के लिए 78,800 करोड़ का बजट, मोहल्ला बस की होगी शुरुआत, धूल मुक्त होंगी सड़कें

दिल्ली की सरकार तीन अनोखे डबल डेकर फ्लाईओवर बना रही है. निचले डेक पर वाहन और ऊपर वाले पर मेट्रो चलेंगे जिससे जनता के 121 करोड़ बचेंगे. इसके लिए 320 करोड़ का प्रस्ताव किया.

  • 482
  • 0

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 घंटे तक आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच चल रही सियासी लड़ाई के बाद विधानसभा में आज यानी की 22 मार्च को बजट पेश करने करने का रास्ता साफ हो गया है. दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार सुबह 11 बजे विधानसभा में दिल्ली का बजट पेश किया. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी विधानसभा में मौजूद रहे. 

मनीष सिसोदिया मेरे बड़े भाई: कैलाश गहलोत

बजट भाषण के दौरान सबसे पहले वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, "यह सरकार का नौवां और वित्त मंत्री के रूप में मेरा पहला बजट है. यह केवल आंकड़ों का दस्तावेज नहीं बल्कि जन भावनाओं का भी प्रतीक है. पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मेरे बड़े भाई हैं. जैसे राम वनवास गए तो भरत ने काम संभाला, वैसे मैं भी वही कर रहा हूं."

मल्टीलेवल बस डिपो

बजट भाषण में वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा दिल्ली में मल्टीलेवल बस डिपो बनेंगे जो मंजिल के होंगे. इससे दिल्ली की आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा मिलेगा. दो आधुनिक बस टर्मिनल बनेंगे. नौ नए बस डिपो का निर्माण तेजी पर है. 1400 नए बस शेल्टर बनाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

तीन अनोखे डबल डेकर फ्लाईओवर

दिल्ली की सरकार तीन अनोखे डबल डेकर फ्लाईओवर बना रही है. निचले डेक पर वाहन और ऊपर वाले पर मेट्रो चलेंगे जिससे जनता के 121 करोड़ बचेंगे. इसके लिए 320 करोड़ का प्रस्ताव किया.

ऐसे धूल मुक्त होंगी सड़कें

दिल्ली की सभी सड़कों को धूल मुक्त बनाने के लिए सरकार एंटी-स्मॉग गन और वाटर स्प्रिंकलर का इस्तेमाल करेगी. दिल्ली की सड़कों के सौंदर्यीकरण और अपग्रेडेशन की यह योजना 10 साल की है.

 दिल्ली को साफ-सुथरा बनाने के लिए कुल 9 स्कीम

 वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया की दिल्ली को साफ-सुथरा बनाने के लिए कुल 9 स्कीम हैं.

दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में 26 नए फ्लाईओवर, पुल आदि का निर्माण

दिल्ली की सभी पीडब्ल्यूडी की सड़कें होंगी दुरुस्त

दिल्ली के 57 मौजूदा बस डिपो का इलेक्ट्रिफिकेशन

3 डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण

2 मल्टीलेवल बस डिपो और 9 बस डिपो का निर्माण

दिल्ली के 57 मौजूदा बस डिपो का इलेक्ट्रिफिकेशन

दिल्ली के तीनों कूड़े के पहाड़ हटाने के लिए एक्शन प्लान

यमुना सफाई का एक्शन प्लान

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT