देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 7633 नए मामले, 11 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि, देश में कुल सक्रिय मामले संक्रमितों का 0.14 प्रतिशत है. राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत दर्ज की गई है.

  • 285
  • 0

दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. अब अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट किए गए आंकड़ो के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 7,633 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि 6,702 लोग ठीक हुए हैं. सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 61,233 हो गई है.  

11 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के मुताबिक कोविड संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद मरने वालों की संख्या 5,31,152 हो गई है. दिल्ली और केरल में चार-चार, जबकि हरियाणा, कर्नाटक और पंजाब में एक-एक मौतें हुई है.

रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत

मंत्रालय ने कहा कि, देश में कुल सक्रिय मामले संक्रमितों का 0.14 प्रतिशत है. राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत दर्ज की गई है. बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,42,474 हो गई है. वहीं, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है.

अस्पतालों में कोविड के कुल 330 मरीज एडमिट

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में अभी कोविड के कुल 330 मरीज एडमिट हैं. जीटीबी अस्पताल में 7 मरीज आईसीयू में हैं. सफदरजंग में भी 6 मरीज एडमिट हैं, जिसमें से 5 आईसीयू में हैं. वहीं आरएमएल में 5 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना का संक्रमण अभी बढ़ रहा है और अगले कुछ दिनों तक बढ़ते रहने की संभावना है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT