Hindi English
Login

शादी के 6 महीने बाद मां बनी आकृति कक्कड़, घर में गूंजी किलकारियां

मशहूर सिंगर आकृति कक्कड़ मां बन गई हैं। उन्होंने और उनके पति चिराग अरोड़ा ने अपने पहले बच्चे के रूप में एक बेटे का स्वागत किया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 03 November 2023

आपको बता दे की फिल्मी दुनिया की मशहूर सिंगर आकृति कक्कड़ मां बन चुकी है. आकृति अरोड़ा ने पति चिराग अरोड़ा से पहला बच्चा किया था. इतना ही नहीं सिंगर ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर की है फैंस के साथ खुशियां शेर की है. आपको बता दे की 1 नवंबर को सिंगर ने बेटे को जन्म दिया है शादी के 6 महीने बाद सिंगर के घर में यह खुशियां आई है.


मैटरनिटी शूट की तस्वीर

आकृति ने ये खुशखबरी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैन्स के साथ शेयर की है. आपको बता दें कि आकृति ने डिलीवरी तक अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैन्स से छिपाकर रखी थी. उन्होंने मां बनने की खुशी के साथ मैटरनिटी शूट की तस्वीर भी शेयर की है. पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने एक नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा है, 'हमारे परिवार का विस्तार हुआ है. दो नन्हें कदम और खूबसूरत दिल वाले परिवार में एक नन्हें मेहमान ने दस्तक दे दी है.

डॉक्टरों का भी शुक्रिया 

आकृति ने आगे लिखा, हम अपने माता-पिता और बहनों के आभारी हैं, जो चट्टान की तरह हमारे साथ खड़े रहे. उन दोस्तों को धन्यवाद जो परिवार के सदस्यों की तरह आपके साथ रहे. इतने प्यार और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. सिंगर ने अपने डॉक्टरों का भी शुक्रिया अदा किया. आकृति की इस पोस्ट पर श्रेया घोषाल और विक्रांत मैसी जैसे सेलिब्रिटीज ने रिएक्ट किया है और उन्हें नन्हे मेहमान के आने की बधाई दी है.

दोनों पेशेवर पार्श्व गायिका

आपको बता दे की आकृति कक्कड़ एक बेहद ही मशहूर सिंगर है उन्होंने फिल्मी दुनिया को कई हिट गाने भी दिए हैं. वही हम्टी शर्मा की दुल्हनिया फिल्म की बात करें, तो इस गाने में सैटरडे सैटरडे गाने में सिंगर ने अपनी लोकप्रियता दिखाई है. दरअसल आकृति दो बहने हैं सुकृति और प्रकृति यह दोनों भी फेमस सिंगर है. आकृति के पति की बात करें तो यह पैसे से डायरेक्ट हैं इन दोनों ने साल 2016 में शादी कर ली थी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.