Hindi English
Login

वर्ल्ड बैंक ने की भारत सरकार की तारीफ, 6 साल में ही पूरा हुआ ये काम

देश में G20 शिखर सम्मेलन शुरू हो चुका है लेकिन इससे पहले ही पीएम मोदी की वाहवाही शुरू हो चुकी है विश्व बैंक मोदी सरकार की जमकर तारीफ कर रही है.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 08 September 2023

देश में G20 शिखर सम्मेलन शुरू हो चुका है लेकिन इससे पहले ही पीएम मोदी की वाहवाही शुरू हो चुकी है विश्व बैंक मोदी सरकार की जमकर तारीफ कर रही है. विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत ने महज 6 साल में लक्ष्य हासिल कर लिया है, जो सराहनीय है.

वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट

अगर यह सामान्य रूप से चलता तो कम से कम 47 साल लग जाते. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि भारत ने अपने डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के कारण यह उपलब्धि हासिल की है. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने अपने वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट शेयर करते हुए भी लिखा है कि यह पूरा नतीजा हमारी सरकार और हमारे पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर का कमाल है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि को लेकर लोगों को बधाई भी दी है और आगे कहा है कि यह आने वाले कल के लिए वृद्धि और नए परिवर्तन को दर्शाता है.

सीमा पार भुगतान की सुविधा

यूपीआई के माध्यम से देश के बाहर भुगतान करने की सुविधा भी शुरू हो गई है. भारत और सिंगापुर के बीच UPI-Pay Now इंटरलिंकिंग शुरू हो गई है. अब G20 के बाद से वित्तीय समस्या भी आसान हो जाएगी इसके बाद से लेनदेन की सुविधा और भी सुविधाजनक हो जाएगी तेज़, सस्ता और अधिक पारदर्शी सीमा पार भुगतान की सुविधा प्रदान करता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि डीपीआई ने व्यवसाय चलाने की जटिलता, लागत और समय को कम करके निजी कंपनियों के लिए बड़े अवसर खोले हैं.

केवाईसी प्रक्रिया भी आसान

मिली जानकारी के अनुसार अब डिजिटल तरीके से केवाईसी प्रक्रिया भी आसान हो गई है. इससे बैंकों की लागत कम हो गई है. बैंकों ने अपनी अनुपालन लागत $0.12 से घटाकर $0.06 कर दी है. लागत में कमी ने कम आय वाले ग्राहकों के लिए सेवा को और अधिक आकर्षक बना दिया है. आपको बता दें कि 2015 में जनधन खाता योजना तीन गुना से अधिक बढ़कर जून 2022 तक 46.2 करोड़ तक जा पहुंची है. इनमें से 56 प्रतिशत यानी 26 करोड़ से अधिक खाते महिलाओं के हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.