जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक पांच जवान शहीद हो गए हैं. सेना ने शुक्रवार को कहा कि राजौरी सेक्टर में ऑपरेशन त्रिनेत्र में गंभीर रूप से घायल हुए तीन जवानों की दुर्भाग्य से सुबह मौत हो गई.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक पांच जवान शहीद हो गए हैं. सेना ने शुक्रवार को कहा कि राजौरी सेक्टर में ऑपरेशन त्रिनेत्र में गंभीर रूप से घायल हुए तीन जवानों की दुर्भाग्य से सुबह मौत हो गई. इससे पहले सुबह दो जवान शहीद हो गए थे. मौके पर सेना के हेलीकॉप्टर को भी उड़ते देखा गया है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह और एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह मौके पर मौजूद हैं.
OP TRINETRA
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) May 5, 2023
In ongoing joint operations against terrorists, specific search launched in Kandi Forest, #Rajouri
Contact established at 0730 hours on 05 May 23.
2 Army personnel fatal & 4 others injured. A group of Terrorists is trapped & likely to be injured. pic.twitter.com/qOuRJx5JDt
संयुक्त अभियान शुरू
सेना की उत्तरी कमान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उसके सैनिक पिछले महीने जम्मू क्षेत्र के भाटा धुरियान के तोता गली इलाके में सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादियों के एक समूह को खत्म करने के लिए लगातार खुफिया-आधारित अभियान चला रहे थे. बयान में कहा गया है कि राजौरी सेक्टर के कंडी जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना के आधार पर तीन मई को संयुक्त अभियान शुरू किया गया था.
सेना के दो जवान शहीद
इसमें कहा गया है कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे तलाशी दल ने एक गुफा में छिपे आतंकवादियों के एक समूह को घेर लिया. चट्टानों और खड़ी पहाड़ी क्षेत्रों से घिरा यह क्षेत्र बहुत ही घना वन क्षेत्र है. इसके जवाब में आतंकियों ने विस्फोट कर दिया. सेना की टीम में शामिल सेना के दो जवान शहीद हो गए और एक अधिकारी समेत चार जवान घायल हो गए. घायलों को उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया.
आतंकियों का एक समूह फंसा
घायल अधिकारी मेजर रैंक के हैं. घायल जवानों में से तीन ने बाद में दम तोड़ दिया. आसपास के इलाकों से अतिरिक्त टीमें मुठभेड़ स्थल पर भेजी गई हैं. शुरुआती खबरों के मुताबिक इलाके में आतंकियों का एक समूह फंसा हुआ है. बयान में कहा गया है कि आतंकवादी समूह में भी हताहत होने की आशंका है और अभियान जारी है. इस बीच, पीएएफएफ ने पुंछ हमले की जिम्मेदारी ली है.