Story Content
आजकल 5 पैसे की कोई कीमत नहीं है, मगर एक दुकान में आपको 5 पैसे के सिक्के से भरदम बिरयानी खाने को मिलेंगे. एक ऐसा ही ऑफर मुंबई के मदुरैइ की एक दुकान में निकला है. यहां लोगों से कहा गया कि जो कोई भी 5 रुपये का सिक्का लेकर आएगा, उसे फ्री में बिरयानी मिलेगी. जिसके बाद दुकान पर लोगों की भीड़ लग गई. लोग 5 पैसे के सिक्के के साथ पहुंचे और खूब बिरयानी खाई.
सबसे हैरानी की बात यह है कि फ्री बिरयानी के चक्कर में लोग कोरोना वायरस को भूल गए. कोविड-19 दिशानिर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों की भीड़ दुकान पर जमा हो गई. न किसी ने मास्क पहना था और न सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया गया था. इसके लिए दुकानदार भी ज़िम्मेदार है.
बताया गया कि 300 से ज्यादा लोग दुकान पर बिरयानी खाने के लिए पहुंच गए थे. लोगों ने पोस्टर देखें जिसमें लिखा हुआ था कि दुकान के उद्घाटन वाले दिन 5 पैसे का सिक्का लाने पर मुफ्त बिरयानी मिलेगी. पुलिस को जब इस बारे में बताया गया तो उन्होंने भी हैरानी जताई. बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो किए बिना लोगों ने बड़ी ही आसानी से कोरोना को नजरअंदाज कर दिया.
इन सब के अलावा अजीब बात यह है कि भीड़ में से कुछ लोगों ने यह भी शिकायत की कि 5 पैसे के सिक्के लाने के बाद भी उन्हें वादे के मुताबिक बिरयानी नहीं दी गई. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की सलाह दी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.