हरियाणा के करनाल में राइस मिल की इमारत गिरने से बड़ा हादसा, 4 मजदूर की मौत कई घायल

बताया जा रहा है कि शिव शक्ति राइज मिल में करीब 200 मजदूर काम करते हैं. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कुछ मजदूर काम पर थे और कुछ सो रहे थे.

  • 352
  • 0

हरियाणा के करनाल में मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. दरअसल करनाल में तीन मंजिला राइस मिल की इमारत गिरने से कई राइस मिल कर्मि मलबे में दब गए. मलबे में दबने से अभी तक 4 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. राइस मिल के इमारत गिरने से मौके पर दहशत का माहौल है. यह संभावना जताई जा रही है कि मलबे में अभी और मजदूर दबे हो सकते हैं. मिल में काम करने वाले कर्मचारी इमारत के अंदर सोते थे. फायर ब्रिगेड, पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

4 की मौत 20 घायल 

शशांक कुमार, SP करनाल ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि, यह काफी दुखद घटना घटी है. आगे की कार्रवाई की जाएगी. मौके पर पहुंचकर हमने बचाव अभियान जारी किया है, मौके पर डॉक्टर भी पहुंच चुके हैं और NDRF और SDRF की टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं. अभी तक की जानकारी से पता चला है कि 20 घायल हैं और 4 की मृत्यु हुई है. मलबा हटाया जा रहा है. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

घायलों की स्थिति सामान्य 

SP ने आगे कहा कि, इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजा दिलवाया जाएगा. यहां पर मजदूर ही रह रहे थे. जो लोग लापता थे उनका शव मिला है. घायलों की स्थिति सामान्य है.

3 बजे हुआ हादसा

बता दें कि, करनाल जिले के तरावड़ी में शिव शक्ति राइज मिल में मंगलवार सुबह 3 बजे के करीब का ये हादसा बताया जा रहा है. मजदूर रात को राइस मिल के अंदर ही सोते है, इस दौरान मिल की इमारत में बने लेबर क्वार्टर का एक हिस्सा गिर गया, इसी हिस्से में मजदूर सो रहे थे. हादसे के बाद पुलिस औऱ प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है. 

बताया जा रहा है कि शिव शक्ति राइज मिल में करीब 200 मजदूर काम करते हैं. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कुछ मजदूर काम पर थे और कुछ सो रहे थे. कितने मजदूर दबें हैं पता नहीं चल पाया है. 




RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT