Hindi English
Login

भूपेंन्द्र पटेल की कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं 25 मंत्री, आज CM के साथ लेंगे शपथ

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत दोपहर दो बजे गांधी नगर के नए सचिवालय के पास स हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित होने वाले समारोह में पटेल को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाएंगे.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 12 December 2022

गुजरात में आज आज (सोमवार को) भूपेंद्र पटेल लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल आचार्य देवव्रत दोपहर दो बजे गांधी नगर के नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित होने वाले समारोह में पटेल को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह में  पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज शामिल होंगे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी रविवार को अहमदाबाद पहुंच गए, इस दौरान उन्होंने एक शानदार रोड शो भी किया. 

ये 25 लोग बन सकते हैं मंत्री 

गुजरात में भूपेंन्द्र पटेल की कैबिनेट में 25 मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है. 25 मंत्री आज भूपेंद्र पटेल के साथ गुजरात में पद और गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं. शंभुप्रसाद, रमनलाल वोरा, नरेश पटेल, हर्ष सांघवी, जीतू वाघाणी, गणपत वसावा, दर्शना वाघेला, शंकर चौधरी, बालकृष्ण शुक्ला, हीरा सोलंकी, दर्शना देशमुख, पीसी बरंडा, निकुल पटेल, पंकज देसाई, कौशिक वेकरिया, जगदीश विश्वकर्मा, मनीषा वकील, भानु बाबरिया, किरीटसिंह राणा, कुंवरजी बावलिया, जयेश रादडिया, कनू देसाई, ऋषिकेश पटेल, मौलू बेरा, और अल्पेश ठाकोर मंत्री बन सकते हैं. 

गुजरात में BJPको मिली थी बंपर जीत 

बता दें कि गुजरत के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है. गांधी नगर में आज उनका शपथ ग्रहण समारोह है. मालूम हो की गुजरात में  बीजेपी लगातार 7वीं बार सरकार बनाने जा रही है.  गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 156 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही. कांग्रेस ने 17 सीटो हासिल कीं. इसके अलावा आप 5 सीटों पर जीत पाई और निर्दलीय उम्मीदवार 4 सीटों पर जीते.

भूपेंन्द्र पटेल को बीजेपी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से नेता चुना गया. भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत से मिलकर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया था.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.