Story Content
रामनवमी पर मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल रामनवमी पर श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी. इसी दौरान छत ढहने से कुछ श्रद्धालु बावड़ी में गिर गए, जिन्हें बचाने का कार्य जारी है. अधिकारियों ने बताया ने बताया की इससे पहले उन्हें बावड़ी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. हादसे के बाद बावड़ी के बारे में पता चला है.
राहत बचाव कार्य जारी
इंदौर के CMO ने बताया कि झूलेलाल मंदिर से करीब 10 लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है. मौके पर पुलिस, ज़िला प्रशासन व SDRF सहित प्रशासन मौके पर मौजूद है. राहत बचाव कार्य अभी जारी है. मौके कई एंबुलेंस भी तैनात की गईं हैं.
40 फीट गहरी बावड़ी
निगम अफसरों के मुताबिक, बावड़ी 40 फीट गहरी है, उस पर लोहे की जाली थी. इसकी चौड़ाई एक कमरे के बराबर है. लोहे की जाली पर स्लैब डालकर इसका निर्माण किया गया था. हवन के दौरान बावड़ी की छत पर ज्यादा लोगों के होने से जाली टूट गई और हादसा हो गया.
बावड़ी में की जा रही ऑक्सीजन सप्लाई
घटना स्थल की हालत काफी खराब है. हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बावड़ी में गिरे लोगों को श्वांस लेने में दिक्कत न हो इसके लिए ऑक्सीजन सप्लाई किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि तंग गलियां होने से राहत कार्य में थोड़ी परेशानी आ रही है. एंबुलेंस व 108 की गाड़ी निकलने में भी परेशानी हो रही है.
सीएम ने जताया दुख
श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे पर CM शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने कहा, 'हम सब पूरी ताकत से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं. 10 लोगों को निकाला जा चुका है. 9 लोग अंदर सुरक्षित हैं. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मुझे विश्वास है कि हम सभी को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल हो पाएंगे.'
केंद्रीय रक्षा मंत्री ने वेदना प्रकट की
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दुख इंदौर में हुई दुर्घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, इंदौर में हुई दुर्घटना से मुझे गहरी वेदना की अनुभूति हुई है. प्रदेश सरकार द्वारा बड़ी तत्परता के साथ राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है. जो लोग इस दुर्घटना में अभी भी फंसे हुए हैं मैं उनके सकुशल होने की ईश्वर से कामना करता हूं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.