15 अगस्त के दिन बचा पवन सिंह का गाना, पुलिसकर्मियों ने किया डांस

फायर ब्रिगेड पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मौका था उस दिन जब पुलिसकर्मी 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हुए डांस कर रहे थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 232
  • 0

फायर ब्रिगेड पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मौका था उस दिन जब पुलिसकर्मी 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हुए डांस कर रहे थे. यह वीडियो फायर ब्रिगेड के पुलिसकर्मियों का है, जिसमें पुरुष और महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. भोजपुरी सुपरस्टार एक्टर और सिंगर पवन सिंह के गाने लाल घाघरा पर पुलिसकर्मी डांस कर रहे हैं.


स्वतंत्रता दिवस का गाना

पुलिसकर्मियों के जश्न मनाते हुए दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. फायर ब्रिगेड प्रभारी सत्यदेव कुमार ने इस वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है. फायर ब्रिगेड प्रभारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के जश्न के दौरान पहले से ही स्वतंत्रता दिवस का गाना बज रहा था. इसी बीच यूट्यूब से गाना बजने के दौरान गाना बदल गया और भोजपुरी गाना बजने लगा. जब तक गाना बंद किया गया तब तक पुलिसकर्मी नाचने लगे.

पुलिसवालों के डांस का मजा

हालांकि सोशल मीडिया पर यूजर्स वायरल वीडियो को अपने-अपने तरीके से देख रहे हैं. कोई पुलिसवालों के डांस का मजा लेकर उनकी तारीफ कर रहा है तो कोई स्वतंत्रता दिवस पर ऐसा न करने की सलाह दे रहा है. एक यूजर ने लिखा पुलिस वाले भी इंसान हैं. थोड़ा नाच-गा लिया तो बुरा क्यों लगा. वहीं एक यूजर ने लिखा इन्हें जरूरत से ज्यादा आजादी मिल गई है. खैर ये कोई सेलिब्रेशन नहीं है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT