Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

राज्यसभा में विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते कार्यवाही 13 मार्च तक स्थगित

अडानी मुद्दे पर विपक्षी सांसदों द्वारा नारे बाजी के बीच राज्यसभा 13 मार्च, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई. बज़ट सत्र का दूसरा भाग 13 मार्च से शुरू होगा.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 13 February 2023

संसद के बज़ट सत्र में सोमवार को भी विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी है. अदानी मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है.  राज्यसभा में विपक्षी सांसदों को शांत करवाते हुए सभापति ने कहा, सभी सांसद अपने आचरण में संविधान निर्माताओं की भावना को रखें और सदन की कार्यवाही में किसी तरह का व्यवधान न आने दें. अडानी मुद्दे पर विपक्षी सांसदों द्वारा नारे बाजी के बीच राज्यसभा 13 मार्च, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई. बज़ट सत्र का दूसरा भाग 13 मार्च से शुरू होगा. 

लोकसभा सचिवालय की नोटिस पर खरगे का जवाब 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी को लोकसभा सचिवालय के नोटिस पर कहा, राहुल गांधी ने संसद में जो कुछ भी कहा था वह पहले से पब्लिक डोमेन में है, जो सभी लोग बोलते-लिखते हैं वही बात उन्होंने कही है। इसमें कुछ भी असंसदीय नहीं है. इसलिए वह उसी हिसाब से नोटिस का जवाब देंगे.

राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष नेता खड़गे से कहा कि आपने इतने शब्दों में संकेत दिया है कि अध्यक्ष दबाव में काम कर रहे हैं. ये शब्द विलोपित हैं. आप सदन के पटल पर बने रहने के अपने अधिकार का हनन कर रहे हैं. हर बार आप कह रहे हैं कि अध्यक्ष दबाव में काम कर रहे हैं. 

15 फरवरी तक आरोपों को साबित करें राहुल : निशिकांत दुबे

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, बिना स्पीकर को नोटिस दिए आप प्रधानमंत्री पर इस तरह के आरोप नहीं लगा सकते. हमने राहुल गांधी को 15 फरवरी तक स्पीकर को सबूत दिखाने के लिए कहा है जो उनके दावों को साबित कर सकता है या उन्हें संसद में माफी मांगनी चाहिए अन्यथा वह अपनी लोकसभा सीट खो देंगे.



Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.