Hindi English
Login

बाढ़ से बेहाल यूरोप, 117 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

रोपीय देशों की स्थिति बिगड़ चुकी है. जर्मनी, बेल्जियम और नीदरलैंड जैसे देशों में स्थिति भयावह हो चुकी है.

Advertisement
Instafeed.org

By Bikram Singh | खबरें - 17 July 2021

बाढ़ के कारण यूरोपीय देशों की स्थिति बिगड़ चुकी है. जर्मनी, बेल्जियम और नीदरलैंड जैसे देशों में स्थिति भयावह हो चुकी है. पश्चिमी जर्मनी के कई हिस्सों और बेल्जियम में आई भयावह बाढ़ में 117 लोगों की मौत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, बाढ़ में बहकर 1300 से अधिक लोग लापता हो चुके हैं.

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि राहत और बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन अभी भी बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोगों को बचाना बाकी है. यूरोप के लिए ये बेहद खराब समय चल रहा है. एक तो कोरोना की मार ऊपर से बाढ़. जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टेमियर ने कहा कि वह इस भयावह बाढ़ को देखकर स्तब्ध हैं. उन्होंने बाढ़ से प्रभावित शहरों और कस्बों में मारे गए लोगों के परिवार वालों और बेघर होने वालों का समर्थन करने की शपथ ली है. उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि इस कठिन घड़ी में पूरा देश एकजुट हो. यह जरूरी है कि हम उन लोगों का साथ दें जो इस बाढ़ में अपना सब कुछ खो चुके हैं.

यूरोपिय देश के कई राष्ट्र इस बाढ़ से निपटने के लिए एक्शन प्लान बना रहे हैं. सभी लोग मिलकर इस स्थिति को बेहतरीन करने में लगे हुए हैं.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.