देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी दर्ज की गई है. लगातार दो दिन तक कोरोना के मामले बढ़ने के बाद आज यानी 21 अप्रैल को महामारी के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है.
देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी दर्ज की गई है. लगातार दो दिन तक कोरोना के मामले बढ़ने के बाद आज यानी 21 अप्रैल को महामारी के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट की मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 11,692 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इसके चलते 28 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही अब देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 66,170 हो गई है.
इससे पहले 20 अप्रैल को 12,591 और 19 अप्रैल को 10,542 केस मिले थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 4,48,69,684 केस रिपोर्ट किए गए हैं. फिलहाल एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.15 फीसदी हैं और कोविड-19 रिकवरी रेट 98.67 फीसदी है.
दिल्ली में तेजी से फैल रहा कोरोना
वहीं दिल्ली में कोविड तेजी से फैल रहा है. बुधवार को कोविड के 1767 नए केस सामने आये, जबकि की कोविड से 6 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में संक्रमण दर 28.63 प्रतिशत रही. शहर में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 26,578 हो गई है.