11 या 12 कौन सा दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्यौहार? इस बार रक्षाबंधन को लेकर बहुत ज्यादा ही कंफ्यूजन है लोगों को, रक्षाबंधन अगस्त की सावन पूर्णिामा के दिन मनाया जाता है.
11 या 12 कौन सा दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्यौहार? इस बार रक्षाबंधन को लेकर बहुत ज्यादा ही कंफ्यूजन है लोगों को, रक्षाबंधन अगस्त की सावन पूर्णिामा के दिन मनाया जाता है. लेकिन इस बार पूर्णिमा के दिन भद्रा नक्षत्र पड़ रहा है और इस नक्षत्र में मांगलिक कार्य नहीं किये जाते हैं भद्रा का साया 11 अगस्त को सुबह से लेकर शाम तक रहेगा
फिर भी अगर जरुरी हो तो 11 अगस्त को अभिजीत मुहूर्त में या विजय मुहूर्त में राखी बंधी जा सकती है. सुबह 11 बजकर 37 मिनट से 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा अभिजीत मुहूर्त, दोपहर 02 बजकर 14 मिनट से 03 बजकर 07 मिनट पर विजय मुहूर्त रहेगा
12 अगस्त को मनाई जाएगी राखी
क्युकि इस दिन पंचक योग लग रहा है. इसके अलावा सौभाग्य योग, धाता योग, अभिजीत योग भी शामिल हैं. यह है शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurt). सुबह 07 बजकर 05 मिनट से पहले ही राखी भाई की कलाई पर बांध दें. क्युकी इस वक़्त भद्रा का साया नहीं होगा और उधय तिथि भी होगी
भद्रा नक्षत्र का नहीं पड़ेगा खासा असर
कुछ ज्योतिषियों के अनुसार इस वर्ष भद्रा का साया पाताल लोक पर है. इसलिए इसका कोई खासा असर पृथ्वी पर नहीं पड़ेगा
कौन है भद्रा?
भद्रा सूर्य देव की पुत्री हैं और ग्रहों के सेनापति शनिदेव की बहन, शनिदेव की ही तरह इनका स्वभाव भी कठोर माना जाता है. भद्रा के साए में शुभ या मांगलिक कार्य, यात्रा और निर्माण कार्य निषेध माने जाते हैं.