कैमूर से बड़ी खबर आ रही है जहां रामपुर प्रखंड के धावपोखर गांव में तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गयी है. घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है.
कैमूर से बड़ी खबर आ रही है जहां रामपुर प्रखंड के धावपोखर गांव में तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गयी है. घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के ही तालाब में पांच बच्चों की मौत हो गयी है, लेकिन अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि बच्चे तालाब में कैसे गये जहां डूबने से उनकी मौत हो गयी.
गांव में मातम का माहौल
बताया जा रहा है कि ये सभी बच्चे एक ही परिवार के थे. हालाँकि, उसी परिवार के तीन अन्य बच्चे भी साथ में नहाने गए थे, लेकिन सौभाग्य से वे सुरक्षित बच गए. मृतकों में तीन सगी बहनें, एक चचेरी बहन और एक ममेरी बहन शामिल हैं। लोगों ने आशंका जताते हुए कहा कि बच्चे वहां खेलने आये थे और इसी दौरान यह घटना घटी.
पांच बच्चों की मौत
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और गांव के लोगों ने मिलकर सभी शवों को बाहर निकाला. मृतकों में शिक्षक सुशील राम की तीन बेटियां शामिल हैं. इनमें अनु प्रिया, अंशू प्रिया और मधु कुमारी शामिल हैं, जबकि उनके छोटे भाई सुनील राम की बेटी अपूर्वा कुमारी और सुशील और सुनील की बहन रिंकू देवी का बेटा अमन कुमार शामिल हैं. डूबने से उनकी भी मौत हो गई.
वहीं, सुनील राम का बेटा आयुष दस साल और बेटी आयुषी आठ साल और सुशील राम का बेटा अंकित कुमार 11 साल बच गये. मृतकों में अमन कुमार रोहतास जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के धनखड़ा गांव निवासी जोखू राम का पुत्र है. जबकि अन्य धावपोखर गांव के ही हैं. हालांकि मामला पुलिस के संज्ञान में है और इसकी जांच की जा रही है कि एक साथ पांच बच्चे कैसे डूब गये?