एसीपी ने सर्विस रिवाल्वर से ली खुद की जान, पत्नी की मौत से थे परेशान

दिल्ली से इस वक्त दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां पर शाम के वक्त एसीपी ने खुद को सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के दौरान अंदर से दरवाजा बंद था।

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 258
  • 0

आपको बता दे कि दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के जंगपुरा स्थित भोगल में 25 मस्जिद लेने के एक फ्लैट में 25 वर्षीय अनिल कुमार सिसोदिया अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे। वही हाल ही में अनिल कुमार सिसोदिया की तैनाती दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस आयुक्त के तौर पर हुई थी। एसीपी की आत्महत्या से 2 दिन पहले उनकी पत्नी का निधन हो गया था।

पत्नी के निधन से थे परेशान

अपनी पत्नी के निधन को लेकर एसीपी काफी परेशान चल रहे थे। यही कारण है कि वह पत्नी के जाने का दुख बर्दाश्त नहीं कर पाए और बुधवार की शाम को फ्लैट पर ही खुद को सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार ली। आपको बता दे कि इस घटना के समय में अंदर से दरवाजा बंद था। इसके बाद पड़ोसी उनके घर पहुंचे और दरवाजा खोलने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद भी दरवाजा नहीं खुल पाया तो पड़ोसियों को शक होने लगा इसके बाद उन्होंने यह सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने तोड़ा था दरवाजा

आपको बता दे कि पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने एसीपी अनिल कुमार के घर का दरवाजा तोड़ा और देखा कि एसीपी खून से लटपट हालत में पड़े हुए हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने मृत सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह कहना है कि दो दिन पहले ही उनकी पत्नी की मृत्यु हुई थी तभी से वह दुखी चल रहे थे। लेकिन अभी भी खुदकुशी का सही कारण पता नहीं लग पाया है अब निजामुद्दीन थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT