एप्पल इवेंट में कंपनी ने लॉन्च की शानदार चीजें, पुरानी कीमत के साथ लेकर आए नया आईफोन

फोनों के दीवानों के लिए एक बेहद ही खास और शानदार खबर इस वक्त सामने आई है। एप्पल ने मंगलवार के दिन एक इवेंट में एप्पल वॉच 9, एप्पल वॉच एसई और एप्पल वॉच अलट्रा 2 को लोगों के बीच लॉन्च किया है।

आईफोन
  • 377
  • 0

फोनों के दीवानों के लिए एक बेहद ही खास और शानदार खबर इस वक्त सामने आई है। एप्पल ने मंगलवार के दिन एक इवेंट में एप्पल वॉच 9, एप्पल वॉच एसई और एप्पल वॉच अलट्रा 2 को लोगों के बीच लॉन्च किया है। इन सभी में आपको कई शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। साथ ही ये केवल दो उंगलियों के इशारों पर काम करने वाला है और इस वॉच को आपको टच तक करने की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा आपको ये बात जानकर भी हैरान होगी कि एप्पल ने इस बार एप्पल आईफोन 15 सीरिज की भी पेशकश की है। एप्पल का यह इवेंट कंपनी के क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय में हुआ है। 

दरअसल नेक्सट जनरेशन एप्पल वॉच 9 सीरीज और अल्ट्रा 2 में कंपनी ने कई नए फीचर्स को जोड़ने का फैसला किया है, जिसके अंदर डबल टैप, न्यू हेल्थ ट्रैकिंग फीचर जैसी चीजें शामिल है। ये काफी लेटेस्ट वॉच है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ अहम जानकारियां यहां। एप्पल वॉच 9 सीरिज के अंदर एस9 चिप का उपयोग किया गया है, जोकि पहली चिपसेट की तुलना में काफी तेज है। यूजर्स इस वॉच का इस्तेमाल करते हुए सीरी से हेल्थ डेटा का भी डिमांड कर सकेंगे। ये फीचर फिलहाल इंग्लिश और मंडारिन भाषा में उपल्बध होगा। एप्पल वॉच 9 सीरीज  के साथ डिजिटल क्राउन दिया गया है। इसकी डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है। एप्पल वॉच 9 सीरीज  के साथ एपल सिरी का पहले के मुकाबले बेहतर सपोर्ट मिलेगा।

आईफोन 15 में यूजर्स को मिलेगी ये शानदार खूबियां

इसके अलावा यदि आईफोन 15 सीरीज की बात करें तो उसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं। आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल के साथ इस बार डायनेमिक आईलैंड मिलेगा। इसके अलावा सभी फोन में टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। आईफोन 15 सीरीज के प्रो मॉडल से आईकॉनिक साइलेंट बटन हटा दिया गया है। रेगुलर मॉडल को भी इस बार 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है।



RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT