किंग कोहली 5 नवंबर को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास दिन पर दुनिया भर से कई मशहूर हस्तियां और क्रिकेट के दिग्गज कोहली को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
किंग कोहली 5 नवंबर को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास दिन पर दुनिया भर से कई मशहूर हस्तियां और क्रिकेट के दिग्गज कोहली को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. ऐसे में कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी भारतीय क्रिकेटर को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
कोहली का अंतरराष्ट्रीय करियर
अब उस रिकॉर्ड के बारे में भी जान लीजिए जिसका जिक्र अनुष्का ने किया. दरअसल, कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में बल्ले से कई रिकॉर्ड बनाए हैं. वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड 49 वनडे शतकों से भी सिर्फ एक कदम दूर हैं. लेकिन, अनुष्का ने कोहली का जो रिकॉर्ड शेयर किया है वह उनकी बल्लेबाजी से नहीं बल्कि गेंदबाजी से जुड़ा है.
दरअसल, विराट को टी20 इंटरनेशनल मैच की पहली ही गेंद पर विकेट मिल गया. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कोहली द्वारा फेंकी गई पहली गेंद वाइड थी. इस पर महेंद्र सिंह धोनी ने केविन पीटरसन को स्टंप आउट कर दिया. ऐसे में कोहली को 'जीरोथ बॉल' पर ही विकेट मिल गया. यानी एक भी गेंद फेंके बिना विराट को पहला विकेट मिल गया था. ऐसा करने वाले वह दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर थे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच
विराट की गेंदबाजी की बात करें तो वह काफी समय से गेंदबाजी नहीं कर रहे थे. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद कोहली ने उनके ओवर की बाकी तीन गेंदें फेंकी. जिसकी काफी चर्चा हुई थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने भी कोहली की गेंदबाजी के मजे लिए. ईडन गार्डन्स में होने वाले मैच से पहले द्रविड़ ने कहा कि टीम विराट को छठे गेंदबाज के तौर पर विचार कर रही है.
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर
रोहित शर्मा के बाद टीम के 93 रन के स्कोर पर शुभमन गिल 23 रन बनाकर आउट हुए. बर्थडे बॉय विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने भारत की पारी को आगे बढ़ाया. भारत ने 45 ओवर में 270 रन बना लिये हैं. श्रेयस पचासा जड़कर आउट हो गए. केएल राहुल की भी वापसी हो गई है. सूर्या विराट के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं.